प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।



प्रदूषण फैलाने वाली पीतल ढलाई की फैक्ट्री से निकलने वाले विषैले धुएं से आसपास के लोगों का जीवन बना दूभर, जनता का आरोप अवर अभियंता के संरक्षण में चल रही है दर्जनों फैक्ट्रियां। 

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र वार्ड नंबर 20 गगन विहार डी ब्लॉक लड्डू चौक पर संचालित हरेराम नामक व्यक्ति की पीतल ढलाई की फैक्ट्री में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है, परंतु प्रदूषण विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने के बाद भी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं जिसका जीता जागता सबूत भी हमारे पास मौजूद है क्योंकि कुछ दिन पूर्व इन फैक्ट्रियों पर प्रदूषण विभाग के तीन अधिकारी मौका मुआयना करने आए परंतु फॉर्मेलिटी पूरी कर रफू चक्कर हो गए जिसे आप फोटो में भी साफ तोर पर देख सकते हैं कई बार इन फैक्ट्री की शिकायत क्षेत्रीय लोगों के द्वारा प्रदूषण विभाग के अवर अभियंता से भी की जा चुकी है परंतु आज दिन तक इन फैक्ट्री या फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ अवर अभियंता के द्वारा कोई भी संतोष जनक करवाई पब्लिक हित में नहीं की गई और इन प्रदूषण फैलाने वाली पीतल ढलाई की फैक्ट्री का बुरा असर भोली भाली जनता के स्वास्थ्य पर पड रहा है क्योंकि इन फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल युक्त धुआ इतना हानिकारक है की इस धुएं की वजह से टीवी और कैंसर जैसी बीमारी से जूझना पड रहा है परंतु फैक्ट्री संचालक हरेराम लोगों के साथ बदतमीजी कर दबंगई या यूं कहें अपने रसूक के चलते धड़ल्ले से लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा हैं और प्रदूषण विभाग के अधिकारी किसी अनहोनी का भी इंतजार कर रहे हैं वैसे पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ क्षेत्रीय लोग डीएम महोदय से मिलकर प्रदूषण फैलाने वाली पीतल ढलाई की फैक्ट्री व फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करने के बारे में सोच रहे हैं अब देखने वाली बात यह है होगी की इन फैक्ट्री के खिलाफ कब तक कार्यवाही हो पाती है वैसे हमारे समाचार पत्र के माध्यम से भी आमजन की अपील पर खबर प्रकाशित कर डीएम वह प्रदूषण विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी शिकायत की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की इन फैक्ट्रियों पर प्रदूषण विभाग के अधिकारी कब तक लगाम लगा पाते हैं या ऐसे ही धड़ल्ले से प्रदूषण फैलाने वाली पीतल ढलाई की फैक्ट्रीयो को संचालित करवाते रहेंगे।

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image