भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

दिनांक 2 मार्च2024 को महावर सभागार में भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें व्यंग्यकार सुरेन्द्र सार्थक के शानदार संचालन में देश के ख्यातिमान कवियों नें शानदार काव्यपाठ किया। 

गीतकार प्रवेन्द्र पण्डित की सरस सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ। अरुण जैमिनी व शम्भू शिखर नें अपनी हास्य रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया, नानक नवीन द्वारा ब्रजभाषा व मेवाती भाषा में अपने व्यंग्य मिश्रित हास्य गीतों द्वारा भरपूर मनोरंजन किया, धीरज उपाध्याय नें बाँसुरी शतक के छंद व अपनी हास्य रचनाओं की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की साथ ही साथ इन्दौर से पधारीं भुवन मोहिनी द्वारा प्रस्तुत मुक्तक व गजल सुनकर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं कार्यक्रम रात्रि शाम 7 बजे प्रारम्भ होकर रात्रि 11 बजे तक चला। 

कार्यक्रम के अंत में पीयूष उपाध्याय नें उपस्थित श्रोताओं व कवियों का आभार व्यक्त किया।

Comments
Popular posts
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा 23 मार्च को ग़ाज़ियाबाद में होली मिलन एवं काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
Image