डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रकाशक डॉ चेतन आनंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, मुख्य अतिथि रहीं वरिष्ठ कवयित्री वसुधा कनुप्रिया एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ पूनम माटिया की उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम संस्था की उपाध्यक्ष ममता लड़ीवाल ने सभी आमंत्रित कवियों का स्वागत किया, मंच के अध्यक्ष जगदीश मीणा, महासचिव मनोज कामदेव एवं कोषाध्यक्ष शोभा सचान ने सभी मंचीय अतिथियों को पुष्प गुच्छ, पुष्प माला एवं अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना एवं कार्यक्रम संचालन किया पूजा श्रीवास्तव ने।
रजनीश त्यागी राज, ओमप्रकाश प्रजापति, इंद्रजीत सुकुमार, वंदना कुँअर रायज़ादा, भूपेंद्र राघव, कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, निधि भार्गव मानवी, अनिल 'मासूम', नयन नीरज नायाब, गोपाल गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह रावत, संगीता वर्मा, अर्चना झा, बबली सिंह वान्या, प्रखर पुंज, कौस्तुभ मलय, शोभा सचान, डॉ मनोज कामदेव, ममता लड़ीवाल एवं जगदीश मीणा सभी ने होली पर कविताएं पढ़ कर कार्यक्रम को उत्सव में बदल दिया, अंत में मंचीय अतिथियों डॉ पूनम माटिया, वसुधा कनुप्रिया एवं अध्यक्ष डॉ चेतन आनंद ने अपने काव्यपाठ से कार्यक्रम को और अधिक ऊँचाई दी। शहीद दिवस पर कार्यक्रम में शहीदों को याद कर उन्हें समर्पित कुछ रचनाएं पढ़ी गईं। अंत में संस्था द्वारा सभी आगंतुक कवियों का आभार व्यक्त किया डॉ मनोज कामदेव ने।