लाइनमैन राजीव को शायद tg2 मुकेश का ही संरक्षण है प्राप्त
डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद:- साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के कोयल एनक्लेव बिजली घर पर स्थानांतरण हो चुका ब्लैक लिस्ट लाइनमैन राजीव आज भी लगता है कोयल एनक्लेव बिजली घर पर रोज़ हाजिरी आखिर किसके इशारे पर खेला जा रहा है खेल और इस खेल के बारे में नवनियुक्त अवर अभियंता को शायद भनक तक नहीं है फिर भी पूरे मामले के बारे में फोन के माध्यम से नवनियुक्त अवर अभियंता को अवगत करा दिया गया है क्योंकि दिनांक 25-8-2023 नवनियुक्त अवर अभियंता के सामने ही मौजूद था लाइनमैन राजीव कुमार जबकि लाइनमैन राजीव कुमार वह उदयवीर का स्थानांतरण दो महीने पहले कोयल एनक्लेव बिजली घर से हो चुका है परंतु यहां पर खाई गई खीर उसे रह- रह कर याद आ रही है और इस खीर में मीठे का काम सरकारी लाइनमैन या यूं कहे tg2 मुकेश कुमार कर रहे है और पूरी भूमिका बड़ी ईमानदारी के साथ लाइनमैन राजीव के साथ मिलकर निभा रहे हैं आखिर निभाई भी क्यों ना क्योंकि विभागीय आदमी तो विभागीय आदमी ही होता है और वह भी राजीव कुमार जैसा वैसे पर्याप्त सबूत के साथ अब पूरे मामले की जानकारी मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप के साथ- साथ विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दी जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की उच्च अधिकारी इस पूरे मामले में क्या सफाई पेश कर पाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।