डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
भारत विकास परिषद अलवर चेरिटेबल ट्रस्ट अलवर द्वारा ममता शर्मा अंचल को किया गया सम्मानित। इससे पहले हाल ही में इन्हें नेपाल में सम्मानित किया जा चुका है। इनकी पुस्तक बारिश उम्मीदों की, का विमोचन नेपाल में कोशी के गवर्नर द्वारा किया गया। इनकी जल्द ही कहानियों की पुस्तक प्रकाशित होने वाली है। ममता शर्मा अंचल साहित्य व समाजसेवा में निरंतर लगी हुई है।