वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।












डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाज़ियाबाद:-आगामी 11 मई को जनपद गाज़ियाबाद मे होने जा रहे नगर निकाय के चुनावों की तैयारियां प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। समस्त प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों मे मतदाताओं को लुभाने के लिये विकास आदि मुद्दों पर तरह-तरह के वायदे कर रहे हैं।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 64 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लतेश चौधरी व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। प्रचार के दौरान क्षेत्रीय लोगों का श्रीमती लतेश चौधरी के प्रति झुकाव देखने को मिला जिससे कहीं ना कहीं उनके विरोधियों मे एक असंतोष की भावना उत्पन्न होने लगी है।

वार्ड 64 मे काफी लंबे समय से बदलाव की बाते होती रही हैं जिसका असर श्रीमती लतेश चौधरी के चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिल रहा है जिसमें युवा हो या वृद्ध हर कोई अपना पूर्ण समर्थन श्रीमती लतेश चौधरी को दिखा रहा है।

हमारे संवाददाता सौरभ वशिष्ठ से बातचीत के दौरान श्रीमती लतेश चौधरी ने बताया कि आज हमारे वार्ड मे कई समस्याएं ऐसी हैं जिन पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व मे रहे पार्षदों द्वारा इन समस्याओं पर कोई खास तवज्जो नहीं दी गई जैसे प्रत्येक चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था जिससे असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके। आज हमारे वार्ड मे सरकारी डिस्पैंसरी की अउपलब्धता होने के कारण वार्ड के लोगों को दूसरे स्थानों पर बनी सरकारी डिस्पैंसरीयों मे जाना पड़ता है, यदि मैं क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से चुनाव मे विजयी होती हूं तो इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करवाउंगी।

उन्होंने आगे बताया कि मुझे वार्ड के समस्त युवाओं, बहनों का सहयोग और मेरे ज्येष्ठों का आशीर्वाद यदि प्राप्त होता है तो महिला सुरक्षा, फ्री एम्बुलेंस सेवा, वार्ड मे फ्री लाइब्रेरी, वार्ड के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, वार्ड की गलियों/नालियों का निर्माण आदि मेरा प्रमुख लक्ष्य होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व मे कई बार गौ-वंश की निर्मम हत्याओं के मामले सामने आए हैं जिनपर कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई, यदि मैं विजयी होती हूं तो गौ-वंश की रक्षा, उनके लिए गौशाला और चिकित्सालय की पूरी व्यवस्था करवाउंगी। इसीलिये मैं वार्ड के अपने सभी भाइयों बहनों से कहना चाहती हूं कि आगामी 11 मई को होने जा रहे मतदान मे पानी की टंकी के चिन्ह का बटन दबा मुझे विजयी बनाएं जिससे मैं आप सबकी सेवा और समस्याओं का निवारण कर सकूं।

श्रीमती लतेश चौधरी द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार से जुड़ी कुछ तस्वीरें 



















































Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
1999 से स्थापित हुई शिव शक्ति डाक कावड़ संघ द्वारा आयोजित 22 वी डाक कावड़ ने प्राचीन शिव पार्वती मंदिर गगन विहार पर गंगा जल चढ़ा लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image