कविता-फासला नजदीकियों का

डाटला एक्सप्रेस की प्रस्तुति 

फासला नजदीकियों का मूल है

ज्यों गुलाबों का सहारा शूल है

इक जरा सी बात पर नाराजगी

मान लो यह नासमझ सी भूल है

मेल बिन बढ़ता रहेगा फासला 

बात है इक दम खरी माकूल है

भूल कर के भी न मानें भूल तो

जान लो जी वक्त कुछ प्रतिकूल है

रूह कहती खूब सब भूल जा

मन मगर देता निरन्तर तूल है

मन सदा चंचल रहा अंचल बहुत

मोतियों को भी बताता धूल है

मान दिल की बात कर भी ले सुलह

प्यार तो हरपल महकता फूल है।।।।



ममता शर्मा 'अंचल', अलवर (राजस्थान)

लिखने की तिथि:-11.4.2023

Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image