ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

नगर निगम के गगन विहार वार्ड संख्या पांच बी-ब्लॉक गली नंबर साढ़े नौ मे कुछ दिनों पहले 70 से 80 मीटर के आस-पास नाली और रास्ते का निर्माण कार्य ठेकेदार प्रतीक के द्वारा करवाया गया था, जिसमें गली वालों का आरोप है कि ठेकेदार प्रतीक द्वारा इस निर्माण कार्य मे घटिया सीमेंट और पीली ईंटों का उपयोग किया गया, इसके अतिरिक्त ठेकेदार द्वारा करीब 15 वर्ष पूर्व लगी पुरानी टाइल्स को उखाड़कर उन्हें दोबारा इस निर्माण कार्य को करने के लिये ईस्तेमाल मे लाया गया जिसमें गली वासियों द्वारा एक ऑनलाइन शिकायत भी नगर निगम गाज़ियाबाद को की भी की गई थी। 

गली वासियों द्वारा कई मर्तबा ठेकेदार प्रतीक व मुंशी अजय को इस कार्य को सही तरीके से करवाने के लिये भी कहा गया किंतु उनके द्वारा कोई भी गंभीरता नही दिखाई गई जिस कारण गली वासियों में नगर निगम गाज़ियाबाद के प्रति रोष व्याप्त है।

गली वासियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों की लापरवाही और समय पर उचित कार्यवाही ना करने के चलते ऐसे कुछ भ्रष्‍ट ठेकेदार जनहित के कार्यो मे लापरवाही बरतते हैं जिसका खामियाज़ा हम जैसे आम लोगों को भुगतना पड़ता है, हमारे द्वारा की गई ऑनलाइन शिकायत पर कोई कार्यवाही नही कि गई अगर अधिकारियों द्वारा सही समय पर कार्यवाही की गई होती तो ठेकेदार इस प्रकार घटियां निर्माण करते हुए अपने पैसे भुना कर रफु चक्कर हो गया, हमारे द्वारा जल्द ही पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी महोदय सहित नगर आयुक्त महोदय को भेज कर इस मामले की उचित कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।

Comments