मानव अधिकार युवा संगठन (भारत) द्वारा आयुष्मान कैंप का आयोजन, लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता. 

मानव अधिकार युवा संगठन (भारत) द्वारा दिनांक 07/01/2022 दिन शनिवार को उनके राष्ट्रीय कार्यालय 1304, सी ब्लॉक, ओल्ड विजय नगर, सैक्टर 09, गाज़ियाबाद, उ.प्र पर आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान मे रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया है जिससे अधिक से अधिक लोग भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री राकेश राय ने कहा कि भारत सरकार की यह भावी योजना देश के सभी वर्गों के लोगों के लिये है इसीलिये लोगों को इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिये, जिसे ध्यान मे रखते हुए हमारे द्वारा इस कैंप को 10 जनवरी 2023 तक मानव अधिकार युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर लगाया जाएगा।

इस अवसर पर आशा गोस्वामी "राष्ट्रीय सचिव महिला संरक्षण", श्याम सुंदर वर्मा "जिला सचिव" इत्यादि पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।



Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image