डाटला एक्सप्रेस संवाददाता.
मानव अधिकार युवा संगठन (भारत) द्वारा दिनांक 07/01/2022 दिन शनिवार को उनके राष्ट्रीय कार्यालय 1304, सी ब्लॉक, ओल्ड विजय नगर, सैक्टर 09, गाज़ियाबाद, उ.प्र पर आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान मे रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया है जिससे अधिक से अधिक लोग भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री राकेश राय ने कहा कि भारत सरकार की यह भावी योजना देश के सभी वर्गों के लोगों के लिये है इसीलिये लोगों को इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिये, जिसे ध्यान मे रखते हुए हमारे द्वारा इस कैंप को 10 जनवरी 2023 तक मानव अधिकार युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर लगाया जाएगा।
इस अवसर पर आशा गोस्वामी "राष्ट्रीय सचिव महिला संरक्षण", श्याम सुंदर वर्मा "जिला सचिव" इत्यादि पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।