लोनी मे दिन-दहाड़े लूट की घटना, बदमाशों ने खुद को विद्युत विभाग का अधिकारी बता डेढ़ लाख रुपये लूटें।



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाज़ियाबाद:-लोनी के इंद्रपुरी क्षेत्र मे दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं। 

घटना के बाद जब प्रार्थी शिकायत करने थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा उसकी मामले पर कोई कार्यवाही करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। प्रार्थी अजय का कहना है की मैं लोनी के इंद्रपुरी काॅलोनी मे स्थित मकान संख्या ए-19 हनुमान मंदिर के पास रहता हूं, यह घटना 31 दिसंबर दोपहर 2:30 बजे के आसपास की है, लुटेरे मेरे घर में खुद को विद्युत विभाग के अधिकारी बताकर घुस गए, पूरे घर में वीडियोग्राफी करने लगे और मीटर भी चेक करने लगे जिससे हम सभी लोग घबरा गए, उन्हीं में से एक व्यक्ति ने बताया की तुम्हारे मीटर में 11 किलोवाट लोड चल रहा है जिसका जुर्माना 25 लाख रुपए तुम्हें भरना पड़ेगा नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे। उनकी बातों को सुन कर हम सभी घबरा गए और हमने इतने पैसे ना होने की बात उनसे कही, जिस पर उन्होंने हमसे डेढ़ लाख ले लेकर फरार हो गए। तभी से मैं पुलिस अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा हूँ लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने उक्त मामले पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की है। 

जब इस घटना की सूचना लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर को मिली तो वह तत्काल पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं उन्हें दुःख होता है जब किसी के भी साथ ऐसी कोई घटना घटित होती है, मैं पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने और घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े इसका प्रयास करूंगा।

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image