नही हुई कार्यवाही तो आरटीओ कार्यालय का घेराव कर करेंगे तालाबंदी पं. सचिन शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष)



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

आज दिनांक 20/1/2023 को भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से आज वार्ता की जिसमें भारतीय किसान यूनियन अजगर के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा कि यमुना नदि में चल रहे अवैध खनन व ओवर लोडिंग के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोनी क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर यमुना नदी के बीच में बोरवेल कर बीच धारा से अवैध खनन किया जा रहा है, जबकि पट्टा धारक को किनारे से रेत उठाने का टेंडर होता है। खनन क्षेत्र को चिन्हित नहीं किया गया जिसकी वजह से खनन माफिया अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध खनन करके ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के माध्यम से खनन की हुई रेत को भिन्न-भिन्न स्थानों पर भेजते है, ट्रकों और ट्रैक्टरों का ओवरलोड होने की वजह से आए दिन कही ना कही दुर्घटनाएं होती रहती है जिनकी वजह से अब तक कई मासूम जिंदगियां चली गई और इसे अभी नही सुधारा गया तो आगे भी जाएंगी। 

इस मामले मे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है आए दिन तमाम अखबारों मे ख़बरें प्रकाशित होती है बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अब तक इस दिशा मे कोई भी उचित कार्यवाही नही कि गई, जिससे जाहिर होता है यह अवैध खनन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से ही चल रहा है, शासन के आदेश अनुसार एक दिन मे केवल 12 घंटे ही खनन हो सकता है, परंतु खनन माफिया 24 घंटे खनन कर रहे हैं जिससे सरकार को भी भारी राजस्व की हानि होती है, उन्हें शासन/प्रशासन का कोई भय नही। 

उन्होंने आगे कहा कि आरटीओ गाजियाबाद शह पर ही यह सारे ओवरलोडेड वाहन सड़कों पर खुलेआम चल रहे है। बंथला से टीला मोड़ तक अवैध पार्किंग बनी हुई है जिसमें बड़े-बड़े एलपीजी गैस के कैप्सूल खड़े होते है जिनसे रोज़ाना ट्रैफिक जाम लगता है आम लोग दुर्घटना के शिकार होते है। जब कैप्सूल वालों से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि हम आरटीओ को मोटी रकम पहुंचाते हैं। यदि इन गंभीर मुद्दों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाली 30 जनवरी को आरटीओ कार्यालय गाजियाबाद का घेराव कर उसमे तालाबंदी की जाएगी। 

इस मौके पर प्रवीण शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव), नीटू (प्रदेश मंत्री), ब्रह्मपाल भढ़ाना, अशोक चौधरी (युवा प्रदेश सचिव), सौरभ चंदेला, नरेश चौधरी, योगेंद्र कसाना, महिपाल सिंह, रणबीर बैंसला, ललित बंसल, चमन गुर्जर, राका ठाकुर, सुरेंद्र मलिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मां वैष्णो भारत गैस एजेंसी के मालिक की मिलीभगत से हो रही है गैस धांधली
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image
सीमापुरी सीएनजी पंप के पास निशारी मस्जिद के सामने नाले का गंदा पानी रोड पर भरने से स्कूली बच्चों को आने-जाने में हो रही है समस्या।
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image