उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा अवैध जिंस रंगाई की फैक्ट्रियों को कनेक्शन देने मे मस्त।



सूत्रों के अनुसार इस अवैध जिंस रंगाई की फैक्ट्री को कनेक्शन देने की एवज मे लाइनमैन राजीव के माध्यम से 50000 रू का हुआ है लेनदेन

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

पविविनिलि "गाजियाबाद" डिवीजन चार के साहिबाबाद लाजपत नगर बिजली घर पर तैनात उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा अपने भ्रष्टाचारों के चलते आज कल सुर्खियों मे हैं। लगभग हर दूसरे दिन इनका कोई ना कोई ऐसा कारनामा प्रकाश मे आता रहता है जिसे बिल्कुल भी जनहित मे नही कहा जा सकता। वैसे तो यह डिवीजन अपने भ्रष्टाचारों के चलते कई वर्षों से चर्चा का विषय बना रहा है जिसमें आज कल और चार चांद लगाने मे उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। 

उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा के भ्रष्टाचारी फेहरिस्त को बढ़ाते एक और नया मामला प्रकाश मे आया है जिसमें विश्वसनीय सूत्रों की माने तो वह कोयल एनक्लेव बिजलीघर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घनी आबादी वाली गगन विहार काॅलोनी के लड्डू चौक पर एक अवैध जिंस रंगाई की फैक्ट्री को 6 किलो वाॅट का कमर्शियल विद्युत कनेक्शन देने जा रहे हैं। पता चला है कि इस कनेक्शन को दिलवाने के लिये भ्रष्‍ट लाइनमैन राजीव के माध्यम से फैक्ट्री मालिक से 50000 रू का भारी लेन देन किया गया है। उक्त विद्युत कनेक्शन को लाइनमैन राजीव ने 10 जनवरी को ऑनलाइन अप्लाई किया था जिसकी 118 रुपए की फीस भी कटवाई जा चुकी है, जिसका पंजीयन नंबर 1012470694/एलएमवी 2 है। 

एक ओर प्रदूषण विभाग लोनी क्षेत्र मे बहुत तेजी से ऐसी ही कई प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों का दिन-रात विद्युत कनेक्शन काट रहा है वही दूसरी ओर शिवनाथ शर्मा जैसे कुछ अधिकारी घनी आबादी वाली कॉलोनीयों मे धड़ल्ले से प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को कनेक्शन देने मे मस्त है।

जनहित को ध्यान मे रखते हुए पूरे मामले को जनपद/मंडल/शाशन स्तर पर अधिकारियों के संज्ञान मे लाया जा रहा है, जिससे इस पूरे मामले पर गहन जांच व कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जा सके।

Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image