(पूर्व मे अवैध रूप से कई लाइनमैनों द्वारा की गई एबीसी लाइन शिफ्टिंग मामले पर अधिकारियों की चुप्पी का नतीज़ा, अब उनके लाइनमैन गुंडागर्दी पर उतारूं)
डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
पविविनिलि "गाजियाबाद" डिवीजन चार (04) साहिबाबाद के लाजपत नगर बिजली घर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजली घर के राजीव नगर काॅलोनी से एक ताजा प्रकाश में आया है जिसमें बीते 12 जनवरी को काॅलोनी के गली नंबर 4 के एक निर्माणाधीन मकान मे बाधा उत्पन्न कर रहे एबीसी के तारों को अति भ्रष्ट लाइनमैन राजीव, जय नारायण, ब्रह्माजीत व राहुल द्वारा 25000 रू का लेनदेन कर बिना विभागीय आदेश के अवैध रूप से शिफ्ट कर दिया गया था, जिसकी एक वीडियो काफी वायरल भी हुई और जिसे अधिकारियों के संज्ञान मे भी लाया गया किन्तु हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने कोई कार्यवाही नही कि, खैर लाइन शिफ्टिंग के बाद भी एबीसी के तारों की वजह से अभी भी मकान निर्माण में बाधा उत्पन्न होने लगी थी जिसे सुधारने के लिये पुनः 20 जनवरी की शाम को राजीव और अन्य तीनों लाइनमैन मौके पर पहुंचकर उसे सुधारने लगे, चूंकि यह मामला अपने भ्रष्टाचार के चलते पहले काफी प्रचलित हुआ था इसलिये आसपास के लोगों ने दोबारा आई भ्रष्ट लाइनमैनों की टीम के इस कृत्य की वीडियोग्राफी करनी चाही तो लाइनमैनों ने वीडियो बना रहे एक व्यक्ति का फोन छीन लिया और उसे कहने लगे कि तेरे खिलाफ हम मुकदमा लिखवा देंगे अगर तूने दोबारा वीडियो बनाई तो।
अब बताइये एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, पहले तो पैसे लेकर बिना विभागीय आदेश के अवैध रूप से एक पूरी लाइन को शिफ्ट किया जिसे हमने उसी दिन उजागर भी कर दिया, किन्तु बेशर्मी देखिये मामला उजागर होने के बावजूद आज पुनः लाइन को सुधारने चले मौके पर चले गए, ऐसे मे तो लगता है अब इस डिवीजन और इसके अंतर्गत रहने वाले लोगों का भगवान ही मालिक है, जहां कुछ चोर लाइनमैन चोरी पकड़े जाने के बावजूद खुलेआम काम करते है और अगर कोई उनकी चोरी का वीडियो बनाए तो उसका फोन छिन उसे झूठे मुक़दमे मे फ़साने की धमकी देते है।