डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
अलवर। /9 जनवरी 2023। राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2022-2023 में 121 पांडुलिपियों पर 12.94 लाख रुपये के सहयोग दिए जाने की घोषणा की गई है। 19वीं सरस्वती सभा-संचालिका की बैठक में अनुमोदन पश्चात अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की स्वीकृति अनुसार अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के अंतर्गत कुल 121 पांडुलिपियों पर लेखकों को 12.94 लाख रु. का सहयोग राशि स्वीकृत की गई जिसमे अलवर की लेखिका कवयित्री सुश्री ममता शर्मा "अंचल" की प्रस्तुत पांडुलिपि" *बारिश उम्मीदों की"* का अनुदान हेतु चयन किया गया है।
कवयित्री ममता शर्मा "अंचल"की इस पुस्तक से पूर्व "ओ ...मेरे मन" तथा "रे मन...चल सपनों के गाँव " प्रकाशित हो चुकी है।