लटकते बिजली के तार दे रहे किसी अनहोनी को न्योता, आखिर क्यूँ बिना हादसों के नहीं खुलती आंखे।



लाजपत नगर बिजली घर पर तैनात उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा की सुस्ती कहीं किसी की जान पर ना पड़ जाए भारी

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

पविविनिलि "गाजियाबाद" के साहिबाबाद स्थित लाजपत नगर बिजली घर पर तैनात उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा को किसी बड़े हादसे का इंतजार है, लगता है जब तक किसी की जान-माल की हानि नहीं हो जाती उनकी सुस्ती नही टूटेगी।

संक्षिप्त मामला कुछ इस प्रकार से है

लाजपत नगर बिजली घर अंतर्गत कोयल एनक्लेव बिजलीघर क्षेत्र के मेन 25 फुटा रोड गगन विहार जनता मेडिकल सेंटर के सामने पिछले 7-8 महीनों से हाई टेंशन की लाइन ढीली होकर मुख्य सड़क से मात्र 7 फुट की ऊंचाई तक आ गई है, अगर कोई व्यक्ति या कोई बड़ा वाहन इसके चपेट मे आता है तो उसका अंजाम क्या होगा यह सभी जानते हैं। सबसे ताज्जुब बात तो यह मामला गगन विहार की मुख्य सड़क और मुख्य बाज़ार का हाल है जहां दिन/रात लोगों और वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। 

दिन भर मे कई एलपीजी सिलैंडर युक्त वाहन गुज़रते है इस रास्ते से

दिन मे इस मुख्य सड़क से कई एलपीजी (LPG) सिलैंडर सप्लाई करने वाले वाहन यहां से गुज़रते हैं, ज़रा सोचिये गलती से भी चालू हाई टेंशन लाइन अगर इन वाहनों को छू भी लेती है तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों/दुकानदारों ने गत् सात-आठ महीनों मे इस बाबत कई शिकायतें लाजपत नगर बिजली घर पर बैठे उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा से की है, किंतु मामले की गंभीरता को भली-भांति जानते/समझते हुए भी शिवनाथ शर्मा ने जनहित मे अब तक कोई भी उचित कदम नहीं उठाए हैं जो उनकी सुस्ती और कामचोरी को दर्शाता है। 

कुछ दिनों पहले भी हो चुका है हादसा

अभी कुछ दिनों पहले ही इसी क्षेत्र के तुलसी निकेतन जीडीए फ्लैट्स मे ऐसे ही खुली हुई हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गई, किंतु इस हादसे से भी शिवनाथ शर्मा ने कोई सबक नही लिया और अब शायद उन्हें किसी ऐसे ही अन्य हादसे का इंतज़ार है, तब शायद कही उनकी कुंभकर्णी नींद खुले।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image