जीएसटी विभाग के मोहन नगर जोन मे तैनात सहायक आयुक्त अरुण भाटी दादागिरी पर उतारू।



(रिक्शा चालक को सरेराह पीटा और दी भद्दी-भद्दी गालियां

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा तिराहे के पास जीएसटी विभाग के अधिकारी  के दादागिरी से जुड़ा एक मामला प्रकाश मे आया है  जिसमें मोहन नगर जोन मे तैनात सहायक आयुक्त अरुण भाटी (जीएसटी) ने चैकिंग के दौरान एक गरीब रिक्शा चालक का रिक्शा माल समेत पलट दिया, ऐसा आरोप रिक्शा चालक ने जीएसटी अधिकारी पर लगाया है, वही रिक्शा चालक का यह भी आरोप है की जीएसटी अरुण भाटी नामक ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी और कई झापड़ भी मारे। जब रास्ते से गुजर रहे पत्रकार ने भीड़ लगी देखी तो अरुण भाटी व रिक्शा चालक का पक्ष जानने के लिए उसने अरुण भाटी से बात करने की कोशिश की तो पॉवर के नशे मे चूर उन्होंने उस पत्रकार से भी अभद्रता की। चलिये जीएसटी अधिकारी अरुण भाटी यह कह सकते हैं कि रिक्शा चालक झूठ बोल रहा है, किंतु मौके पर मौजूद कई राहगीरों ने इस बात का विरोध किया जिसकी वीडियो भी समाचार पत्र के पास मौजूद है। दूसरी बात जब अरुण भाटी एक पत्रकार के साथ सरेराह ऐसा व्यवहार कर सकते हैं तो ऐसे मे उनकी नज़रों मे उस आम गरीब रिक्शा चालक की क्या ही अहमियत होगी इसे समझना बहुत सरल है। 

अब सोचने वाली बात यह है की क्या यही हैं माननीय मुख्यमंत्री योगी राज के कर्मठ व ईमानदार अधिकारी जो आम गरीब लोगों को कीड़े मकौड़ों से ज़्यादा नहीं समझते, ऐसे कुंठित मानसिकता युक्त हमेशा खीझ खाए बैठे रहने वाले लोग क्या किसी भी विभाग मे बड़े पदों पर आसीन रहने योग्य हैं, जिनमें आम शिष्टाचार तो छोड़ो थोड़ी बहुत इंसानियत भी नहीं होती।

Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
न्यू शिव दुर्गा मंदिर समिति पसौंडा द्वारा विशाल काँवड़ शिविर का आयोजन:
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image