चावला बेकरी के संचालक सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गये जनरेटर को हटाने के लिये नही हैं तैयार।


















(नगर निगम द्वारा पहले भी कई बार जनरेटर हटा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के दिये जा चुके हैं आदेश, बावजूद इसके नगर निगम को चुनौती दे रहे हैं चावला बेकरी के संचालक)

ट्रू टाइम्स संवाददाता

गाज़ियाबाद:-एस 24, बी ब्लॉक, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, उ.प्र 201005 मे कई नियमों को ताक पर रख संचालित किये जा रहे *चावला बेकरी* के संचालकों द्वारा निरंतर नगर निगम गाज़ियाबाद को आंख दिखाई जा रही है।

आपको बताते चले की उक्त बेकरी पहले तो नियमों के विपरीत एक आवासीय बिल्डिंग मे संचालित है, जिसके संचालकों द्वारा बेकरी के ठीक सामने स्थित चंद्रशेखर पार्क की दीवार से सटा कर एक बड़ा जनरेटर सेट रखा गया है, जिससे प्रदूषण तो होती ही है अपितु मार्ग भी अवरुद्ध होता है। बेकरी मे दिन भर खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों की कारों व बाइकों के कारण मुख्य मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रहना एक आम सी बात हो गई है। 

नगर निगम द्वारा जनरेटर को हटा सड़क अतिक्रमण मुक्त करने के कई आदेशों की अवहेलना करते आए हैं बेकरी के संचालक

पूर्व मे हमारे द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गये इस जनरेटर सेट से संबंधित समय-समय पर कई शिकायतें भी की गई, जिस पर नगर निगम द्वारा संज्ञान लेते हुए बेकरी को नोटिस जारी कर जनरेटर को तत्काल हटा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश भी दिया गया, जिसका दिखावटी पालन करते हुए चावला बेकरी के संचालकों द्वारा इस जनरेटर को उठाकर सामने रख दिया गया, किन्तु कुछ समय बीत जाने के बाद पहले की ही तरह इसे पुनः इसके पुराने स्थान चन्द्रशेखर पार्क की दीवार के सटा कर रख दिया गया, जो आज भी वही पर रखा हुआ है।

इसे देख कर तो यही प्रतीत होता है कि इस बेकरी के संचालकों को प्रशासन का कोई भय नही और ना ही उनका आदेश मानने मे कोई रुचि। जिसे देखते हुए अब हमारे द्वारा इसकी शिकायत पूर्व मे नगर निगम द्वारा इस जनरेटर को हटाने के दिये गये आदेशों सहित मंडल एवं शाशन स्तर पर की रही है, जिसमें इस प्रदूषण फैला रहे अतिक्रमण युक्त जनरेटर को हटाने एवं चावला बेकरी के संचालकों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की जायेगी।
Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
1999 से स्थापित हुई शिव शक्ति डाक कावड़ संघ द्वारा आयोजित 22 वी डाक कावड़ ने प्राचीन शिव पार्वती मंदिर गगन विहार पर गंगा जल चढ़ा लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image