भ्रष्‍ट लाइनमैन उदय प्रकाश को एक बार फिर बचाने मे कामयाब दिख रहे हैं जांच अधिकारी।



(मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं जांच अधिकारी)

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता (पंकज तोमर) 

पविविनिलि "गाज़ियाबाद" के साहिबाबाद डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर अंतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजली घर पर पिछले 20 वर्षों से तैनात भ्रष्ट लाइनमैन उदय प्रकाश से संबंधित एक मामला 20 जुलाई को प्रकाश मे आया था, जिसमें लाइनमैन उदय प्रकाश द्वारा सरकारी संपत्ति जैसे एबीसी वायर के बंडल, बक्सा सहित कई अन्य सामान को अपने घर पर छुपा कर रखा गया था, जिससे संबंधित एक फोटो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। 












मामले को तुरंत उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा के संज्ञान में लाया गया, उसके बाद कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता आशीष दीक्षित के संज्ञान में लाया गया परंतु इन लोगों ने अपने चहिते लाइनमैन के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। जिसके बाद अधिशासी अभियंता राजीव आर्य को संपर्क किया गया तो उन्होंने रात मे फोन नहीं उठाया, अगले दिन मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल को पूरे वाक्ये से अवगत करवाया गया तो उन्होंने एक जांच कमेटी बनाकर अधिशासी अभियंता लैब को इस प्रकरण की जांच सौंप दी और 3 दिन में जांच कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा। परंतु आज 7 दिन बीत जाने के बाद भी जांच अधिकारी द्वारा कोई संतुष्टि जनक जांच नही की गई और ना ही लाइनमैन उदय प्रकाश के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई। जिसे देख यही प्रतीत होता है कि हर बार की तरह इस बार भी उदय प्रकाश के भ्रष्ट कारनामे पर जांच अधिकारी द्वारा पर्दा डाल उसे इस प्रकरण मे क्लीन चिट दे दी जायेगी, और यदि ऐसा होता है तो इसमे कोई आश्चर्य भी नही, क्यूंकि गत् कई वर्षो से यानी जब से अधिशासी अभियंता राजीव आर्य ने इस डिवीजन का कार्यभार सम्भाला है तब से न जाने कितने ही ऐसे मामलों पर भ्रष्ट लाइनमैनों का बचाव करते हुए राजीव आर्य द्वारा झूठी जांच रिपोर्ट पेश कर लाइनमैनों को बचा शाशन सहित जनता की आँखों मे धूल झोंका गया है।

Comments
Popular posts
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा 23 मार्च को ग़ाज़ियाबाद में होली मिलन एवं काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image