पिलखुवा में राष्ट्रीय ग़जलकार सम्मेलन सम्पन्न



(देश के 10 राज्यों से 55 ग़जलकारों ने शिरकत की)*

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

देशभर से आए 55 ग़जलकारों के राष्ट्रीय ग़जलकार सम्मेलन में प्रोफेसर आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' की 103वीं जयंती के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ग़ज़लों की इंद्रधनुषी छटा बिखेरते हुए लगातार 8  घंटों तक ग़ज़लपाठ किया। सम्मेलन उद्घाटन सत्र की अध्यक्षयता मशहूर समाजवादी चिंतक प्रोफेसर राजकुमार जैन ने की और धौलाना विधायक श्री धर्मेश चौहान ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई। सम्मेलन में पधारने वाले महानुभाओं में दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ अजीत झा, डॉ वीरेंद्र कुमार तोमर , प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा के अतिरिक्त आचार्य पंकज की सुपुत्रीश्रीमती वीणापाणि झा, प्रपोत्री श्रीमती कुमकुम मिश्र, नतीनी श्रीमती अनीता झा, पुत्रबधू श्रीमती पूनम झा, श्रीमती मीनाक्षी झा, श्री नीरद वरण झा, श्री प्रणव झा भी शामिल थे। इस सत्र के कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात भाषावैज्ञानिक और पंकज-गोष्ठी न्यास के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ झा ने किया। 

उद्घाटन सत्र में आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रोफेसर राजकुमार जैन ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं 1950 के दशक के एक बड़े कवि के रूप में निभाई गई उनकी भूमिका के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर विधायक श्री धर्मेश तोमर ने देशभर से आए दिग्गज ग़जलकारों का स्वागत करते हुए कहा कि पंकज-गोष्ठी न्यास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से आचार्य पंकज जैसी महान विभूति के साथ-साथ महान ग़जलकारों से भी पिलाखुआ के निवासियों को परिचित होने का मौका मिला जिसके लिय वे आभारी हैं और कामना करते हैं कि इस सम्मेलन की अनुगूँज दूर-दूर तक सुनायी पड़े। 

सम्मेलन के सूसरे सत्र में ग़ज़ल पाठ का कार्यक्रम चला जिसकी अध्यक्षता मशहूर अरुजी डॉ कृष्णकुमार बेदिल ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे श्री विज्ञान व्रत ने अपनी ग़ज़लों का पाठ करते हुए इस सम्मेलन को ग़जलकारों का ऐतिहासिक सम्मेलन बताया और कहा कि इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई पड़ेगी। ग़ज़लपाठ सत्र का संचालन प्रख्यात आरूजी शायर डॉ कृष्ण कुमार नाज़ ने किया।

इस अवसर पर न्यास की ओर से समाज से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले 6 महानुभावों को "आचार्य पंकज स्मृति सम्मान --2022" से सम्मानित भी किया गया जिनमें  श्री अजय कुमार ठाकुर,  प्रख्यात अधिवक्ता, दिल्ली उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय, नयी दिल्ली, ओम प्रकाश प्रजापति, वरिष्ठ पत्रकार, (ट्रू मीडिया,)डॉ नीरज कुमार मिश्र, चर्चित युवा आलोचक एवं समीक्षक, डॉ अनिमा झा, सुप्रसिद्ध गायिका, श्री रुणित आर्य, सुप्रसिद्ध गायक एवं श्रीदयानंद परिहस्त, सुप्रसिद्ध गायक प्रमुख हैं।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ अमर पंकज ने कहा कि सम्मेलन में पढ़ीं गईं ग़ज़लों का साझा संकलन भी शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा जो हिंदी ग़ज़लों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Comments
Popular posts
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
अलवर राजस्थान की सुप्रसिद्ध एवं वरिष्ठ कवि ममता शर्मा 'अंचल' द्वारा रचित रचना "बंजारे दिल का"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image