गरीबों और वंचितों का सहारा बन रही काशी भूमि सेवा संस्था












(भूपेंद्र राय एवं संस्था के अन्य सदस्यों की मेहनत लाई रंग, नये लगे नल कूप से भीषण गर्मी मे लोगों को मिलेगी राहत)

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

आज़मगढ़:-काशी भूमि सेवा संस्था आज गरीबों और वंचितों का सहारा बन रही है, जनहित एवं समाज कल्याण हेतु संस्था द्वारा समय-समय कार्य किये जाते रहे हैं। इसी संदर्भ मे संस्था द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया, जिसमें ग्राम काशीपुर स्थित वट वृक्ष के पास भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से नल कूप को स्थापित किया गया है। जिसमें समस्त ग्राम वासियों द्वारा अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहायता भी दी गई। 

आपको बताते चले की संस्था के निदेशक श्री भूपेंद्र राय सहित संस्था के सभी पदाधिकारी पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी मे ग्राम वासियों सहित आम राहगीरों को होने वाली शुद्ध पेय जल की समस्या के निदान हेतु भिन्न-भिन्न स्थानों पर नल कूप लगवाने का प्रस्ताव ग्राम वासियों के समक्ष रखा जा रहा था। संस्था के इस समाज सेवा भाव को देखते/समझते हुए ग्राम वासियों द्वारा पूरा सहयोग किया गया, जिसके चलते वह इस जल मिशन के पहले नल कूप को लगवाने मे कामयाब रहे जिसमे स्थानीय निकाय प्रधान अब तक असफल रहे थें। बातचीत के दौरान श्री भूपेंद्र राय ने बताया कि संस्था द्वारा अभी ऐसे अन्य कई नल कूपों को लगाना प्रस्तावित है जिसे ग्राम वासियों की सहमती से आगे क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होंने आगे बताता कि समाज सेवा मे यह तो अभी बस एक छोटी सी शुरुआत है यदि भविष्य मे भी उनके बड़ो का आशीर्वाद एवं अनुजों का साथ ऐसे ही मिलता रहेगा तो वह निरंतर बिना किसी स्वार्थ या पक्षपात के समाज कल्याण हेतु तत्पर बने रहेंगे। 

नल कूप स्थापना कार्य के दौरान भूपेंद्र प्रताप राय "कार्यकारी निर्देशक" हर्ष कुमार राय "अध्यक्ष" सरवन बाबा "संयोजक" प्रफुल्ल राय "सदस्य" नितेश राय "संस्था सलाहकार" भैरव राय "मीडिया प्रभारी" सत्य नारायण राय "कोषाध्यक्ष" एवं संस्था के सभी सदस्यों सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image