धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर धनपाल सिंह गिरफ्तार

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

(अभियुक्त ने निधि बिल्डर के नाम से बना रखी है फर्म)

दिल्ली-एनसीआर में अगर आपको फ्लैट खरीदना है तो सावधान हो जाएं क्योंकि यहां फ्लैट खरीदने के नाम पर ठगी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक घटना गाजियाबाद में सामने आई है. यहां पुलिस ने निधि बिल्डर फर्म के मालिक धनपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाके में रहने वाले धनपाल ने बिल्डिंग बनाकर दर्जनों लोगों को करोड़ों का चूना लगाया था. यह घोटाला इतना बड़ा था कि फ्लैटों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके आरोपी ने कई बार उनकी खरीद-फरोख्त की थी.

साहिबाबाद पुलिस ने बिल्डर धनपाल सिंह की गिरफ्तारी की है, जिसने निधि बिल्डर नाम से फर्म बना रखी थी. पुलिस के मुताबिक, फ्लैटों का निर्माण करके उन फ्लैटों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दिया जाता था. यही नहीं एक फ्लैट को कई बार बेचा जाता था और उस रकम से आरोपी अन्य जमीनों पर कब्जा भी करवाता था. इसीलिए भूमाफिया से संबंधित अपराधिक मुकदमा भी धनपाल सिंह पर दर्ज किया गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी को पॉश इलाके रामप्रस्थ से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, कुछ समय पहले आरोपी ने छह फ्लैटों पर कब्जा किया था. इन कब्जे वाले फ्लैट को आर्मी के एक जवान को 15 लाख रुपए में बेच दिया था, जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी. जांच में उस पर अन्य धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ गए थे.

अगर आप भी दिल्ली या एनसीआर में कोई फ्लैट या प्लॉट खरीद रहे हैं तो उससे संबंधित दस्तावेजों को पूरी तरह से देख परख लें क्योंकि आरोपी बिल्डर धनपाल सिंह जैसे बिल्डरों की नजर आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर है, जो धोखाधड़ी से उस रकम को हड़प सकते हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को कोर्ट के माध्यम से कुर्क करवाने का भी प्रयास किया जाएगा.

Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image