भारी लागत से तैयार हो रहे नाली व रास्ता बनाने के कार्य में किया जा रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग










डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा एक करोड़ तेरा लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 20 मे भोपुरा लाल गेट से लेकर शिव मंदिर तक आरसीसी की नाली व रास्ता बनाने का ठेका ठेकेदार बबली नामक व्यक्ति को दिया गया है जिसमें ठेकेदार बबली नगर निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से आरसीसी की नाली बनाने में अत्यधिक मात्रा में बालू, रेत, घटिया सीमेंट और नाली में दूर-दूर सरिया बांधकर घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा है। 

वही आस-पास के कुछ लोगों ने यह भी बताया की जिस सामग्री से एक घान यह लोग तैयार कर नाली बनाने में प्रयोग कर रहे हैं उसमें दस तसले रेत, आठ तसले डस्ट, 15 तसले रोड़ी और मात्र एक कट्टा घटिया क्वालिटी का सीमेंट डाला जा रहा है जिससे यह नाला और सड़क कुछ ही दिनों बाद टूट कर बेकार होनी शुरू हो जायेगी। इसका दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि बरसात के मौसम में लोगों के तो घरों में पानी भी भरना भी शुरू हो जाएगा जिसकी वजह से आप-पास के मकानों में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

लोगों ने यह भी बताया कि उक्त ठेका तकरीबन एक करोड़ तेरह लाख रुपये में दिया गया है बावजूद इसके ठेकेदार इतनी घटिया गुणवत्ता की सामग्रियों का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी लागत से हो रहे नाला व सड़क निर्माण कार्य में जोनल अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से बरती जा रही अनेकों अनियमितताओं पर नगर निगम के उच्चाधिकारियों की नजर क्यों नहीं जाती।

मामले की गंभीरता व जनहित को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा उक्त मामले शिकायत जनपद, मंडल व शाशन स्तर पर कर मामले में गहन जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त विभागीय/कानूनी कार्यवाही की मांग की जायेगी।

Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image