कविता:-संघर्ष की ज्वाला

डाटला एक्सप्रेस की प्रस्तुति 


ये ज्वाला यू धधकती है

न जाने कितनों को ये सबक देती है

सुभाष चन्द्र में भी धधकती एक ज्वाला थी 

ये ज्वाला क्रांति के लिये उनमे भड़की थी

मातृ भूमि के प्रति स्वाभिमान की ज्वाला 

सुभाष चंद्र ने ही लोगों में जागृत की थी।


ये ज्वाला यू धधकती है

किसानों को ये संघर्ष के लिये प्रेरित करती है

चूल्हे की आग ना सिर्फ पेट उनका भरती है

बल्कि उस आग की लपट में

वो जज्बा भी उनका बनाये रखती है

और संघर्ष की ज्वाला जलाये रखती है।


ये ज्वाला यू धधकती है

जैसे अन्तर्मन को खुरेदती है

जो बोलने को आतुर है

लेकिन विवश है असहाय है

ये अमीरो की नही गरीबो की बात है

ये भेद भाव को मिटाना है

इस ज्वाला को गरीबो में भी जलाना है।


ये ज्वाला यू धधकती है

प्रह्लाद जैसे लाखो की ये परीक्षा लेती है

ये ज्वाला वो ही पार करता है

जो सत्य के मार्ग पर होता है

ये ज्वाला यू धधकती है

जैसे रोम रोम को ये छुब्ध कर देती है।

जैसे रोम रोम को ये छुब्ध कर देती है।

पर ये ज्वाला कुछ ऐसे ही धधकती है।



  

                          निकितामिश्रा , वाराणसी(उतर प्रदेश)

Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image