डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड प्रवेश पर रोक, 60 सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी








डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड के श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसपर मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हम तलाशी के विरोध में नहीं हैं, लेकिन मंदिर में दर्शन करने दूर-दराज गांव से लोग आते हैं। इस नए नियम से लोगों को परेशानी होगी।

महंत ने कहा कि 10 अगस्त को अतिथि साधु पर 25 पुलिसकर्मियों के सामने बदमाश हमला करके चला जाता है, लेकिन पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोप लगाया कि पुलिस उस घटना में खुलासा भी नहीं करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को एसएसपी से मुलाकात करके अतिथि साधु के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए श्रद्धालुओं को परेशान कर रही है।

60 सीसीटीवी कैमरों से हो रही मंदिर की निगरानी

मंदिर की सुरक्षा को लेकर महंत ने नए 60 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। यह कैमरे मंदिर के अंदर और बाहर चारों ओर निगरानी रखे हुए हैं। मंदिर के मुख्य सेवादार अनिल यादव ने बताया कि आए दिन मंदिर के अंदर कोई न कोई असामाजिक तत्व घुस आता है। इससे महंत यति नरसिंहानंद और मंदिर की खतरा बना हुआ है। अतिथि साधु पर हमले के आरोपियों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।

Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image