डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड प्रवेश पर रोक, 60 सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी








डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड के श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसपर मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हम तलाशी के विरोध में नहीं हैं, लेकिन मंदिर में दर्शन करने दूर-दराज गांव से लोग आते हैं। इस नए नियम से लोगों को परेशानी होगी।

महंत ने कहा कि 10 अगस्त को अतिथि साधु पर 25 पुलिसकर्मियों के सामने बदमाश हमला करके चला जाता है, लेकिन पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोप लगाया कि पुलिस उस घटना में खुलासा भी नहीं करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को एसएसपी से मुलाकात करके अतिथि साधु के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए श्रद्धालुओं को परेशान कर रही है।

60 सीसीटीवी कैमरों से हो रही मंदिर की निगरानी

मंदिर की सुरक्षा को लेकर महंत ने नए 60 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। यह कैमरे मंदिर के अंदर और बाहर चारों ओर निगरानी रखे हुए हैं। मंदिर के मुख्य सेवादार अनिल यादव ने बताया कि आए दिन मंदिर के अंदर कोई न कोई असामाजिक तत्व घुस आता है। इससे महंत यति नरसिंहानंद और मंदिर की खतरा बना हुआ है। अतिथि साधु पर हमले के आरोपियों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।

Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image