एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

असन्ध। जन्माष्टमी के उपलक्ष में नगर के श्री बालाजी मंदिर में 6 दिवसीय श्री कृष्ण रास लीला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर एडवोकेट भगवतदयाल शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने से मन शांत रहता है और आपस में भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को कुछ समय निकाल कर धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। बाला जी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने एडवोकेट सोनिया बोहत व तरसेम सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में वृंदावन से आए हुए कलाकारों के माध्यम से श्री कृष्ण रास लीला को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। बाला जी मन्दिर के प्रधान सतीश गर्ग ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष में 6 दिवसीय रास लीला महोत्सव बाला जी मन्दिर असन्ध में आयोजित की गई है।जो कि मंगलवार तक चलेगी। रास लीला में कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमो को आयोजित करने का लक्ष्य आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाना व धर्म का प्रचार करना है। उन्होंने सभी नगर वासियों से रास लीला में बढ़ चढ़कर आने की अपील की। उन्होंने मन्दिर कमेटी को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधान सतीश गर्ग,बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा, मोहन सिंगला, राजकुमार बंसल, उपलाना गऊशाला के प्रधान पवन गर्ग, राम अवतार जिंदल, योगेश कंसल, दीपक छाबड़ा, अमित भारद्वाज, सलेन्द्र राहडा, महाबीर बंसल सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
1999 से स्थापित हुई शिव शक्ति डाक कावड़ संघ द्वारा आयोजित 22 वी डाक कावड़ ने प्राचीन शिव पार्वती मंदिर गगन विहार पर गंगा जल चढ़ा लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image