दुकान के सामने लगे टीन शैड मे करंट उतरने से 3 बच्चों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकान के सामने लगे टीन शैड में करंट उतरने से 3 बच्चों सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

आपको बताते चलें की राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पास एक दुकान के सामने लगे टीन शैड में अचानक करंट उतर आया जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मरने वालों के नाम सुरभि उम्र 3 वर्ष पुत्री राजकुमार, खुशी उम्र 10 वर्ष, सिमरन उम्र 11 वर्ष पुत्री विनोद, लक्ष्मी उम्र 30 वर्ष पत्नी बद्रीनाथ और जानकी उम्र 35 वर्ष पत्नी राजकुमार है। बता दें कि टीन शैड में भारी बारिश के चलते करंट उतर आया था जिस कारण सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों मे हाहाकार मच गई। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते दिल्ली एनसीआर के कई इलाको में जलभराव की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। वही जब करंट लगने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली को कटवाया। फिलहाल इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष का माहौल बना हुआ है, स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है इसीलिए दुकानदार के विरुद्ध थाने में उक्त घटना से संबंधित धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत होना चाहिये।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image