थाना लोनी पुलिस द्वारा 09 सितंबर को कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट का किया गया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 




डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा किया गया है। 

आपको बताते चलें की लोनी मे बीते 09 सितंबर को कपड़ा व्यापारी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें व्यापारी की स्विफ्ट डिजायर कार और नगदी लूट बदमाश मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों की धरपकड़ हेतु मौके पर कई टीमें गठित की थीं। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को अब कहीं जाकर कामयाबी हासिल हुई है। एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीठौरा गेट से बीस मीटर निठौरा गांव की तरफ जाने वाली रोड चौकी बंथला क्षेत्र से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम शकील ,सौरव और सनी है। उन्होंने आगे बताया कि तीनों अभियुक्त बहुत दुर्दांत किस्म के अपराधी है जो दिल्ली-एनसीआर के बड़े-बड़े व्यापारियों की रेकी करते और उसके बाद उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। यह लोग आने जाने के समय वाहन पर पैनी नजर रखते हैं और मौका पाते ही रास्ते से गाड़ी और नकदी लूट कर फरार हो जाते है। 

इनके ऊपर दिल्ली एनसीआर में कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने इनके पास लूटी गई धनराशि में से मोटी रकम बरामद की है, पुलिस ने इनके पास से एक होंडा सिविक गाड़ी और व्यापारी से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, 315 बोर के तीन देसी तमंचे, छह जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image