ग़ज़ल:-झरते हो हरदम

प्रस्तुति डाटला एक्सप्रेस 


किस से डरते हो हरदम

ना ना करते हो हरदम

साफ कहो जी क्यों छुपकर

आहें भरते हो हरदम

प्यार नहीं तो आँखों से

काहे झरते हो हरदम

बोलो किस से मिलने को

आप सँवरते हो हरदम

बिन कारण तन्हा रहकर

मीत बिखरते हो हरदम

दूरी का इल्ज़ाम मगर

हम पर धरते हो हरदम

ऐसी पाक मुहब्बत में

किसे अखरते हो हरदम

अंचल कठिन पहेली से

आप गुजरते हो हरदम



ममता शर्मा (राजस्थान)7220004040

Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image