जेई निरंजन मौर्या अपने चहिते लाइनमैन राजीव को ट्रांसफर होने के बाद भी कोयल एनक्लेव बिजली घर से हटाने के लिए तैयार नहीं


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता "पंकज तोमर" 

गाजियाबाद:-प.वि.वि.नि.लि "गाज़ियाबाद" साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डिवीजन चार के कोयल एनक्लेव बिजली घर पर पिछले दस से बाराह वर्षों से तैनात अति भ्रष्ट लाइनमैन राजीव के कई भ्रष्टाचारी कारनामों के उजागर होने के बाद विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा लाइनमैन राजीव का कोयल एनक्लेव बिजली घर से स्थानांतरण कर दिया गया है। परंतु वर्षों से एक ही बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता निरंजन मौर्या अपने दाहिने हाथ कहे जाने वाले लाइनमैन राजीव को बिजली घर से हटाने के लिए तैयार नहीं है जबकि अधिशासी अभियंता ने लाइनमैन राजीव के स्थानांतरण का लेटर उपखंड अधिकारी को भेज दिया है। उपखंड अधिकारी द्वारा उक्त पत्र के माध्यम से जेई निरंजन को लाइनमैन राजीव को किसी अन्य बिजली घर पर भेजने को कहा है। परंतु अवर अभियंता निरंजन मौर्य अपने चहिते लाइनमैन के अन्य बिजली घर पर स्थानांतरण को कतइ तैयार नहीं हैं और उनके द्वारा हर वह प्रयास किया जा रहा है जिससे अति भ्रष्‍ट एवं पूर्व में कई बार निलंबित लाइनमैन राजीव का स्थानांतरण रुक जाये। क्योंकि यह राजिव लाइनमैन ही है जिसे बाहरी भाषा में एक प्रकार का ठेकेदार कहा जाता है जो पूरे क्षेत्र में कोयल एन्क्लेव बिजली घर के नाम पर एक प्रकार का उगाही सिंडिकेट संचालित करता है।

Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image