डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
२५ जुलाई २०२१ स्व.श्री नत्थू राम मौर्या जी समाज सेवी पूर्व महामंत्री (दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत पंजी.) के पुण्य स्मृति दिवस पर उनकी यादों को संजोते हुए श्री नत्थू राम मौर्या मार्ग (देवनगर ब्लाक 1 से 10 तक रोड) का नाम श्री नत्थू राम मौर्या मार्ग" के नाम करण उद्घाटन समारोह संपन्न।
समारोह का शुभारंभ श्री नत्थू राम मौर्या जी की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए सादर श्रद्धासुमन समर्पित करके किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों द्वारा आशीर्वचन में स्व.श्री नत्थू राम मौर्या जी समाज सेवी पूर्व महामंत्री (दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत पंजी.) की स्मृतियों को संजोते हुए उनके जीवन व्यक्तित्व कृतित्व पर अभिव्यक्ति दी गई।
इस ऐतिहासिक दिन श्री नत्थू राम मौर्या जी (देवनगर ब्लाक 1 से 10 तक रोड) का नाम श्री नत्थू राम मौर्या मार्ग" का नाम करण उद्घाटन श्रीमती सुशीला मदन खोरवाल (निगम पार्षद देव नगर वार्ड ९४) श्री मदन खोरवाल (जिलाध्यक्ष करोल बाग कांग्रेस कमेटी) डॉ. मुक्तेश चंद गाडेगांवलिया (आई.पी. एस.) के करकमलों द्वारा हुआ।
इस शुभ अवसर पर (दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत पंजी.) के प्रधान श्री प्रदीप मोहन चांदोलिया, कवयित्री चन्द्रकांता सिवाल "चंद्रेश"(उपप्रधान) श्री परमानंद जाजोरिया (महामंत्री) श्री गोपाल पिगोलिया (मंत्री)श्री नवीन कुरडिया (कोषाध्यक्ष) श्री नवल किशोर खटनावलिया,श्री सोहन साल पीपलीवाल,श्री मनोहर लाल चांदोलिया एवं स्व.श्री नत्थू राम मौर्या जी के परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी मौर्या,भ्राता श्री लक्ष्मी नरायन मौर्या,सुपुत्र राजू मौर्या एवं समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजन रुद्रदेव मौर्या,भीम सेन बंदरवाल, मामचन्द तोणगरिया,भोपाल सिंह जाटव,गिरधारी लाल डीगवाल,कमल मोहनपुरिया,भास्कर सबलानिया, नरेंद्र कुरडिया, रविशंकर देवतवाल, जोगिंद्र मेहरा, मनोज नागर, संजय गुप्ता,लाजपत तोंनगरिया,नरेश सौंकरिया,जगदीश बड़सीवाल अन्य समाज के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन में उपस्थित सभी सम्मानीय अतिथिगण ने निगम पार्षद श्रीमती सुशीला मदन खोरवाल जी को इस शुभकार्य हेतु हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी एवं उनके द्वारा इस शुभ अवसर पर पधारे हुए अतिथिगण को तुलसी पौधा भेंट स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच संचालन श्री हरीश दोतानिया (पूर्व मंत्री (D.P.R.P.) ने किया।
चन्द्रकांता सिवाल "चंद्रेश"
उपप्रधान (दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत पंजी.)