बात प्रेम की प्रेम से, दीजो तुम समझाय।

प्रस्तुति "डाटला एक्सप्रेस

रचा प्रभु ने राधिके, जग ये बड़ा विशाल।

संचालन भी विश्व का, सच में बड़ा कमाल।। 

सोच रही अब राधिके, बैठ कदम की छांव।

तनिक पास ही रह गया, गिरधर जी का गांव।।

व्याकुल भी मन हो रहा, तरसे दरस कुं नैन।

पग - पग कोसों नापती, हो राधे बैचैन।।

प्रेम और विश्वास की, राधे मोहन प्रीत।  

प्रेम बिना फीके सभी, सुख साधन अरु गीत।।

बात प्रेम की प्रेम से, दीजो तुम समझाय। 

प्रेम समझ में आय तब, प्रियतम मनको भाय।।

जब-जब राधे को हुआ, मोहन का दीदार।

तीरथ" सारे हो गये, बरसे नैनन प्यार।।

राधे मोहन प्रेम का, नहीं जगत में मोल।

फिर चाहे "चंद्रेश" जी, ले ओ तखड़ी तोल।। 



स्वरचित मौलिक

लेखिका चन्द्रकांता सिवाल "चंद्रेश" 

करौल बाग (दिल्ली)

Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image