मशहूर रचनाकार श्री सुनील पांडेय "जौनपुर" द्वारा रचित रचना "पागल"

प्रस्तुति "डाटला एक्सप्रेस" 

तैर रहे हैं तेरी आंख में काजल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

धरा तीक्ष्ण, उद्विग्न गगन, भैरवी पवन ;

आहत है सुकुमार-गात मूर्छित प्रसून-मन ।

खोल हृदय पट,बंद न कर,दुख-सांकल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

ज्योतिर्मय हो, दीपशिखा, तुम शांत चेतना ;

व्यापक हो ब्रह्मांड सदृश क्या तुम्हें मूर्छना ?

किस तम का तुम ओढ़े बैठी आंचल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

यज्ञ पश्च की धूम्र अग्नि हो मधुर आचमन ,

सुरभित तुझसे सारा जग, आलोकित कन-कन ।

छनक रही है चतुर्दिशा त्वम छागल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

आत्ममुग्ध हो, कर्ता का अधिकार बोध है ;

जीव और परमात्म मध्य का बस विरोध है ।

स्व-विस्मृत हो ऐसे जैसे पागल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !!



सुनील पांडेय / जौनपुर

8115405665

Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image