मां वैष्णो भारत गैस एजेंसी के मालिक की मिलीभगत से हो रही है गैस धांधली


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता/पंकज तोमर 

गाजियाबाद ब्यूरों:-एलपीजी गैस एजेंसियों के डिलीवरी कर्मियों द्वारा की जाने वाली गैस धांधली किसी से भी नहीं छुपी, कि कैसे यह लोग घरेलु एलपीजी सिलैंडरों में एक से तीन किलो तक गैस कटिंग कर मोटा पैसा छाप आम गरीब लोगों की जेबों पर डाका डालते हैं। ताज्जुब तो तब होता है जब इसकी सूचना गैस एजेंसी के मालिक को दी जाती है तो वह भी अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आता है जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इन डिलीवरी मैनों पर गैस एजेंसी के मालिक का पूरा हाथ/साथ रहता है

उक्त से संबंधित एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला मां वैष्णो गैस एजेंसी फ्लैट नंबर.1, प्लॉट नंबर D-33, ग्राउंड फ्लोर, राधे श्याम पार्क, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद से सामने आया है। जिसमें इस एजेंसी की गाड़ियों पर तैनात डिलीवरी मैनों द्वारा घरेलु गैस गैस सिलेंडरों में प्रति सीलेंडर 1 से 3 किलो तक गैस कटिंग कर उपभोक्ता के घर पहुंचा रहे हैं। पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यूँ करते हैं तो उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर हम गैस कटिंग नहीं करेंगे तो एजेंसी मालिक को पैसा कहां से देंगे और अपनी गाड़ी के डीजल का खर्चा कैसे निकालेंगे। इस बात से साबित होता है कि उक्त गैस धांधली एजेंसी मालिक के ही देख रेख में की जा रही है। 

आपको बताते चले की जयपाल चौक पर खड़ी होने वाली मां वैष्णो भारत गैस एजेंसी की गाड़ी संख्या UP14FT6516 जिसके मालिक का नाम रामनरेश है, पर तैनात डिलीवरी मैन उपभोक्ताओं को एक तरफ तो सिलेंडर में गैस कटिंग कर कम गैस देते हैं दूसरी तरफ यदि इन लोगों से कोई उपभोक्ता सिलेंडर में गैस कम होने के बारे में पूछ ले तो यह लोग उसके साथ बद्तमीजी करने लगते हैं और कहते है जहां मर्जी चाहे वहां मेरी शिकायत कर दो। अभी कुछ दिन पहले इसी गैस चोरी के चलते उपभोक्ता की शिकायत पर इस डीलीवरि मैन का लोड बंद कर दिया गया था। परंतु कुछ दिनों बाद एजेंसी मालिक ने इसको पुनः काम पर रख लिया जिससे इसका मनोबल काफ़ी ज्यादा बढ़ गया और अब यह खुलेआम बिना किसी खौफ के रोज़ाना 30 से 40 सिलेंडरों में प्रति सीलेंडर 1 से लेकर 3 किलो तक गैस कटिंग कर मोटा मुनाफा कमा रहा है। 

इनकी दूसरी गाड़ी शहीद नगर चौकी के पास ईदगाह ग्राउंड में खड़ी होती है जिसके मालिक का नाम लालू है। इस गाड़ी पर तैनात डीलीवरि मैनों के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह ठीक चौकी के बगल में खड़े होने के बावजूद सिलेंडर से गैस कटिंग कर उपभोक्ताओं के घर पहुंचा रहे हैं। जिसकी हमारे पास एक वीडियो फुटेज भी मौजूद है। 

इस पूरे प्रकरण की जानकारी देने के लिए हमारे द्वारा एजेंसी के फोन नंबर 9821185612 पर संपर्क किया गया जिसमें इनके डिलीवरी मैनों द्वारा की जा रही गैस चोरी की जानकारी एजेंसी के मालिक को दी गई तो उन्होंने बात को गोलमोल घुमाते हुए झुंझला कर फोन काट दिया।

आज हम सब को समाज में हर तरफ़ फैले ऐसे भ्रष्टाचारों के प्रति जागरूक होने की बहुत आवश्यकता है। लोग कहते है कि एक को सुधारने से क्या होता है। परंतु शुरुआत हमेशा प्रथम से ही होती है।यदि किसी एक को सजा मिलती है तो अन्यों को उससे सबक मिलता है। जो इस मामले में भी निहित है।

उक्त प्रकरण की शिकायत जनहित विशेष को ध्यान में रखते हुए हमारे पास संरक्षित वीडियो व अन्य साक्ष्यों सहित जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी, जिलाधिकारी व अन्य मंडल/शाशन स्तर के अधिकारियों से करते हुए उक्त गैस एजेंसी का कोटा रद्द करने की मांग की जायेगी, जिससे इस प्रकार होने वाली गैस धांधली को रोका जा सके।

Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image
सीमापुरी सीएनजी पंप के पास निशारी मस्जिद के सामने नाले का गंदा पानी रोड पर भरने से स्कूली बच्चों को आने-जाने में हो रही है समस्या।
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image