डॉ. देवेन्द्र शर्मा द्वारा रचित रचना "नारी"

 










नारी........................ 

भोले भगवन के मन में एक

आया पूत विचार

उन ने रची एक सुंदर रचना

सृष्टि का शृंगार

भेंट कर दिया मानवता को

सुंदर वह उपहार

भरकर उसमें अंतर तम के

आंसू और अंगार ।

आकर वह अंतर हृत रचना

जग पर हो गई वारी,

प्रभु ने उसको बड़े प्यार से

दिया नाम था नारी ।।


आंसू लेकर अपने आंचल

मां भग्नि बन जाती

पुत्री बनकर वह तो जग को

भेंट नई दे जाती

माता बनकर अपने पूतों

गाय बने अलब्याई

उनकी रक्षा के हित में वह

बने सिंहनी जाई ।

वही बर्फ से ज्वाला बनने

की करती तैयारी

प्रभु ने उसको बड़े प्यार से

दिया नाम था नारी ।।


अरुंधति अनुसूया यशोदा

कौशल्या बन जाती

ब्रह्मा विष्णु शिव शंकर को

पलनों में है झुलाती

वह ही नारी वक्त पड़े जब

दुर्गा बन आ जाती

काली रणचंडी बनकर के

असुर रक्त पी जाती ।

अपनी संतानों के हित में

बनती वह ना क्या री !

प्रभु ने उसको बड़े प्यार से

दिया नाम था नारी ।।


वह ही आकर इस जग में फिर

क्या-क्या वेष धरे

दुर्गावती कर्णावती हाड़ी

पद्मिनी मान भरे

पूत पति दोनों को अपने

देशों बलि करे

जीजा बाई लक्ष्मी बाई

बन करे गर्व खरे

इन नवरात्रों आवाहन सुन

उसी रूप तू आ री

प्रभु ने जिसको बड़े प्यार से

दिया नाम था नारी।।


प्रस्तुति:-डाटला एक्सप्रेस 

दूरभाष:-8800201131

ईमेल:-datlaexpress@gmail.com

Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image