डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 'पंकज तोमर'
गाजियाबाद:-साहिबाबाद अंतर्गत आने वाले भोपुरा तुलसी निकेतन क्षेत्र वार्ड नंबर 20, मेन वजीराबाद रोड, चौकी तुलसी निकेतन के सामने आज महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा नि:शुल्क आर.ओ जल सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी।महापौर ने बताया कि पूरे जनपद में पांच ऐसे ही पांच जगहों पर आर.ओ जल सुविधा केंद्र खोलें गए है जिनके माध्यम से लोगों को आर.ओ का ठंडा जल नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
वही संख्या नंबर 20 के पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहां पर लोग आर.ओ के पेयजल के लिए परेशान थे, क्योंकि यह यूपी से दिल्ली को जोड़ने वाला हाईवे है, जिसपर रोजाना भारी तादात में लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है। गर्मी के कारण लोगों को ठंडा पानी खरीद कर पीना पड़ता था, परंतु अब यहां पर आर.ओ का ठंडे पानी उपलब्ध होने से यहां से आने-जाने वाले लोगों को मुफ्त शुद्ध एवं ठंडा पेयजल मिलेगा। मेरे द्वारा एक बार आग्रह करने पर श्रीमती आशा शर्मा व नगर आयुक्त ने आर.ओ जल सुविधा केंद्र खुलवा दिया जिसके लिये मैं महापौर व नगर आयुक्त का धन्यवाद करता हूं।
इस मौके पर जल विभाग के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र, पवन बब्बर, योगराज सिंह, रामकिशन, अमित कल्याणी आदि लोग मौजूद रहे