अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में "आबकारी आयुक्त" उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं प्रभारी जिलाधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री कि रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आशीष पांडेय "आबकारी निरीक्षक सेo-5" मय आबकारी स्टॉफ एवं साहिबाबाद पुलिस कि संयुक्त टीम द्वारा मोहन नगर हिंडन गोल चक्कर क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त भारत कोहली पुत्र पारस राम, निवासी-जे जे कॉलोनी, वजीरपुर, दिल्ली को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए 80 पव्वे विदेशी मार्का शराब रॉयल ग्रीन फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। वही जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने बताया की आगे भी इसी प्रकार प्रभारी जिलाधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल के मार्गदर्शन में निरंतर छापेमारी जारी रहेगी जिससे अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगे।

Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
न्यू शिव दुर्गा मंदिर समिति पसौंडा द्वारा विशाल काँवड़ शिविर का आयोजन:
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image