विद्युत विभाग के खिलाफ ग्राम भोपुरा के लोगों का टूटा सब्र का बांध एसडीएम को दिया ज्ञापन


डाटला एक्सप्रेस पंकज तोमर

गाजियाबाद साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोपुरा में बिजली विभाग की दुर्व्यवस्था के चलते ग्राम वासी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन आपको बताते चलें की भोपुरा ग्रामवासी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसमें बिजली के खंभे और तारों की जर्जर हालातों की वजह से आए दिन आवारा पशुओं की करंट लगने से मृत्यु और अन्य दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है । वही ग्राम वासियों ने आरोप लगाते हुए संविदा कर्मियों के द्वारा बिल सही कराने के नाम पर पैसों की उगाही करने का भी आरोप लगाया पैसे ना देने पर गुंडागर्दी व बिजली चोरी के किसी झूठे मामले में फसाकर कार्यवाही कराने की बात भी कही है

जिसको लेकर ग्राम वासियों में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है।इन सभी समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों के द्वारा डिवीजन चार राजेंद्र नगर विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ, अधिशासी अभियंता को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिए जा चुके हैं परंतु अधिकारी समस्याओं को दूर करने की वजाए शिकायतकर्ताओं धमकाने का काम करते हैं और शिकायत वापस लेने का दबाव लगातार बनाते रहते हैं और यह वाक्य पहले कई बार देखने को मिल चुका है क्योंकि इस सारे प्रकरण के पीछे डिवीजन चार में बैठे अधिशासी अभियंता राजीव आर्य का आशीर्वाद सदैव अपने इन अधिकारियों पर बना रहता है इसी कारण यह लोग आम जनता को अपना शिकार बनाते हैं क्योंकि यह लोग तकरीबन पिछले आठ 10 वर्षों से एक ही बिजली घर पर तैनात है जिनका आज तक स्थानांतरण नहीं किया गया है यह भ्रष्ट अधिकारी भूल जाते हैं की जनता के द्वारा दिए जाने वाले पैसे से इनको तनख्वाह दी जाती है । और यह अधिकारी छोटे से छोटे काम के लिए बिना रिश्वत के कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है वही भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष अमित कसाना, वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता सेवाराम कसाना ने बताया कि प्रदेश सरकार का ध्यान केवल बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करने पर होता है और व्यवस्था की पूरी तरह अनदेखी की जाती है और भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। अगर यह व्यवस्था बिजली विभाग के द्वारा दूर नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने यह घोषणा की है आने वाली 2 जून 2021 को विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जिला कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा और धरना दिया जाएगा जब तक की दुखी और परेशान ग्राम वासियों की विद्युत विभाग संबंधित समस्याएं को अधिकारियों के द्वारा दूर नहीं की जाती और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती।

Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image