चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने काटे दर्जनों चालान


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 'पंकज तोमर' 

साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लगे आंशिक लाॅकडाउन के चलते दर्जनों चालान काटे गये। 

आपको बता दें कि यह चालान उन लोगों के काटे गये जो लोग बेवजह बाहर घूमते, बिना मास्क के और नियत समय के बाद फल एवं सब्ज़ियों की ठेली लगाने मार्केट में पहुंचे थे। चालान काटने के बाद उन सभी लोगों को यह भी चेतावनी दी गई कि यदि वह आइंदा फिर से वह बाहर बेवजह घूमते और बिना मास्क पहने पाए गये या फिर नियत समय के बाद फल, सब्जी व अन्य सामानों की ठेली लगाने बाहर निकले तो उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में प्रत्येक सोमवार साप्ताहिक बाजार लगता है। फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बाजारों को ना लगाये जाने के निर्देश दिए गये हैं। बावजूद इसके कुछ लोग फल सब्जी की ठेली लेकर बाजार में पहुंच गये, तो पुलिस ने उन सभी का चलाना काटना शुरु कर दिया। 

चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने बताया कि सरकार के दिए हुए दिशा-निर्देशनुसार सभी फल और सब्जी वालों को 11:00 बजे तक का समय सुनिश्चित किया हुआ है। परंतु कुछ लोग शाम को भी बाजार लगाने के लिए पहुंच गये। फोन के माध्यम से हमें बाजार लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।मौके पर पहुंच हमने लाॅकडाउन के नियमों उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई दर्जन चालान काटे और लोगों को आगे के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया। कार्यवाही के दौरान मौके पर हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार ,कॉन्स्टेबल भूपेंद्र मौजूद रहे।

Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image
प्रकाशित ख़बरों व प्रेषित शिकायतों से बौखलाये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार, भिन्न-भिन्न माध्यमों से बना रहे पत्रकार पर दबाव
Image