सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार अत्री ने क्षेत्र में कड़ाई से कराया लॉक डाउन का पालन



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 'पंकज तोमर' 

गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने क्षेत्र में सख्ती दिखाते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया। जिसमें उन्होंने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों का चालान भी किया और सख्त निर्देश देते हुए आगे से बेवजह रोड पर घूमते पाए जाने पर चालान के साथ-साथ कोविड-19 के अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की भी हिदायत दी। वही उनके द्वारा दिल्ली यूपी बॉर्डर पर दिल्ली से आवागमन कर रहे लोगों के चालान भी काटे गये और बेवजह रोड पर न घूमने के लिए कहां तथा अत्याधिक जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने का क्षेत्रवासियों से आह्वान किया। 

वही चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेन मार्केट 25 फुटा रोड और तुलसी निकेतन सब्जी मंडी एवं डिफेंस कॉलोनी मेन मार्केट में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला क्योंकि रविवार की सुबह से ही चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, पुलिस के डर की वजह से लोग उन्हें देख कर अपने घरों में घुस जाते थे। जिसका जीता जागता नजारा आज क्षेत्र में देखने को मिला। वही चौकी प्रभारी ने बताया कि अगर जनता इसी प्रकार लॉक डाउन का पालन करती रहे और समय-समय पर नियमो और बचावों का पालन कर जिसमें समय-समय पर हाथ धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग कर मास्क का नियमित उपयोग करना हम इस महामारी की जंग। अतः सभी क्षेत्रवासियों से मेरी यही अपील है कि सरकार द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस का पालन करें और अपनी सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए अपने व अपने परिवार का ध्यान रखें।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image