भोपुरा से सटे कोयल एनक्लेव की झुग्गियों में लगी भीषण आग

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के भोपुरा स्थित कोयल एनक्लेव में बनी झुग्गियों भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। 

आपको बताते चलें कि अभी कुछ एक वर्ष पूर्व भी इन झुग्गियों में भयंकर आग लगी थी। जिसमें काफी सामान जलकर खाक हो गया था और झुग्गियों में रखें तकरीबन एक दर्जन सिलेंडर भी फट गए थे।इस दुर्घटना में कोई जीवन हानि नहीं हुई थी। इस घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद यहां के लोकल जमींदारों ने पुनः इन झुग्गियों का निर्माण करवा अपनी जगह किराये पर दे दी। जिसका परिणाम ही है कि एक बार फिर इन झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। जिसमें कोई जीवन हानी तो नहीं हुई परंतु झुग्गियों में रखा काफी समान जल कर ख़ाक हो गया। 

वही भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां पर भयंकर आग लगी थी जिसमें तकरीबन 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी।उस समय फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी पाई थी। बावजूद इसके कुछ दिन बीत जाने के बाद इन लोगों ने काफी मना करने के बाद भी इन झुग्गियों को थोड़े से लालच के चलते दोबारा नई झुग्गियां बना किराये पर पर चढ़ा दीं। जिसके कारण एक बार फिर लोगों को इस दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। इन झुग्गियों के आस-पास में हमारे परिवार के क़रीब आधा दर्जन घर बने हुए हैं। जिनमें लगे ऐसी और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने पहुंच आग पर काबु पा लिया है। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image