भोपुरा से सटे कोयल एनक्लेव की झुग्गियों में लगी भीषण आग

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के भोपुरा स्थित कोयल एनक्लेव में बनी झुग्गियों भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। 

आपको बताते चलें कि अभी कुछ एक वर्ष पूर्व भी इन झुग्गियों में भयंकर आग लगी थी। जिसमें काफी सामान जलकर खाक हो गया था और झुग्गियों में रखें तकरीबन एक दर्जन सिलेंडर भी फट गए थे।इस दुर्घटना में कोई जीवन हानि नहीं हुई थी। इस घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद यहां के लोकल जमींदारों ने पुनः इन झुग्गियों का निर्माण करवा अपनी जगह किराये पर दे दी। जिसका परिणाम ही है कि एक बार फिर इन झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। जिसमें कोई जीवन हानी तो नहीं हुई परंतु झुग्गियों में रखा काफी समान जल कर ख़ाक हो गया। 

वही भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां पर भयंकर आग लगी थी जिसमें तकरीबन 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी।उस समय फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी पाई थी। बावजूद इसके कुछ दिन बीत जाने के बाद इन लोगों ने काफी मना करने के बाद भी इन झुग्गियों को थोड़े से लालच के चलते दोबारा नई झुग्गियां बना किराये पर पर चढ़ा दीं। जिसके कारण एक बार फिर लोगों को इस दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। इन झुग्गियों के आस-पास में हमारे परिवार के क़रीब आधा दर्जन घर बने हुए हैं। जिनमें लगे ऐसी और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने पहुंच आग पर काबु पा लिया है। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image