मानव अधिकार युवा संगठन भारत की मासिक मीटिंग आज संपन्न हुई

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता "राकेश राय" 

गाज़ियाबाद:-मानव अधिकार युवा संगठन भारत के मासिक मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा ने कोरोना काल के दौरान भारत सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा साथ ही पेट्रोल, डीजल तथा अन्य पदार्थों पर बढ़ती हुई महंगाई पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह आम जनता के लिए समस्या का कारण बन चुकी है, सरकार को इस दिशा में जल्द से जल्द कोई वाजिब कदम उठाने चाहिए जिससे आम जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को कम किया जा सके। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राकेश राय ने कहा कि  कोरोना काल के समय से बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ी है जिससे युवाओं में निराशा की लहर है। इस दौरान काफी भारी संख्या में लोगों की नौकरियां गई जिससे मध्यम वर्गीय लोग अत्यधिक परेशान है ऊपर से यह महंगाई की मार उन पर दोतरफ़ा चोट कर रही है। केंद्र व राज्य सरकारों को आम लोगों की परेशानियों को समझते हुए अपनी भविष्य की नीतियां तैयार करनी होगी जिससे लोगों के अंदर उत्पन्न निराशा की भावना खत्म की जा सके। "राष्ट्रीय प्रतिनिधि" अजय सिंह एवं "प्रदेश उपाध्यक्ष दिल्ली" मनु शर्मा ने इस विषय पर गाजियाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही और कहा कि हम सरकार से निवेदन करेंगे कि सरकार इस महंगाई को काबू में करें, क्योंकि आम जनता महंगाई से त्रस्त हो रही है।मिटिंग के दौरान मानव अधिकार संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें नए पदाधिकारियों को सम्मिलित कर उन्हें समाज सेवा के लिए शपथ दिलाई गई। इस मीटिंग में "मेरठ मंडल अध्यक्ष राजू" सिसोदिया, जगदीश सक्सेना, कपिल प्रधान, प्रदीप वर्मा, पवन कुमार, दीपक कुमार राठौर एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image