नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता ''पंकज तोमर" 

गाजियाबाद:-नगर निगम साहिबाबाद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से अतिक्रमण हटवाने का कार्य कर रहा है। साथ ही साथ नगर निगम लोगों को चेतावनी भी दे रहा हैं की किसी भी स्थान पर कोई अतिक्रमण न करें अन्यथा अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त विभागीय/कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपुरा सफेद गेट के पास बनी मार्केट के सामने लोगों ने सर्विस रोड को घेरकर अतिक्रमण किया हुआ था जिसे आज मोहन नगर नगर निगम जोन द्वारा पुलिस की सहायता से अतिक्रमण को हटवा दिया। थाना टीला मोड़ प्रभारी रण सिंह ने बताया कि हमें जोनल प्रभारी नगर निगम मोहन नगर जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम से सूचना प्राप्त हुई थी कि आज भोपुरा सफेद गेट के पास मार्केट मे लकड़ी की सामान बेचने वाले दुकानदारों ने मार्केट के सामने अतिक्रमण किया हुआ है जिसको आज हटवाया जाएगा। समय सुनिश्चित होने के बाद मैं स्वयं थाना टीला मोड़ प्रभारी रण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा और क्षेत्रीय चौकी तुलसी निकेतन इंचार्ज नीरज कुमार अत्री को सूचित किया कि आप भी मौके पर पहुंचे। इस अभियान में सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, विनीत चौधरी, आदेश मोतला ,उदेश कुमार ,बालेंद्र बालियान के साथ-साथ पुलिस फोर्स के कई अन्य जवान नगर निगम की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image