पूर्व विधायक मदन भैया के घर पहुंची पुलिस

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाजियाबाद:-ग्राम जावली लोनी के पूर्व विधायक के घर अचानक पुलिस पहुंच गई। जैसे ही पूर्व विधायक के समर्थकों को इस बारे में पता चला तो भारी संख्या में पूर्व विधायक के आवास पर समर्थक इकट्ठा होने लगे। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस विधायक के घर से लौट गई। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूर्व विधायक मदन भैया के एक परिचित के विरुद्ध एक शिकायत मिली थी आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस पूर्व विधायक से सहयोग के लिए उनके घर गई थी। जबकि पूर्व विधायक ने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। आपको बताते चलें सोमवार करीब 1:30 बजे लोनी व टीला मोड़ थाने से पुलिस की कई गाड़ियां ग्राम जावली में पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर पहुंची जिसके बाद पुलिस को देख कर वहां पर हड़कंप मच गया और मदन भैया के सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर एकत्र हो गए। पुलिस ने कुछ देर तक मदन भैया से बातचीत की और वापस लौट गए। वहीं सीओ लोनी अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि पूर्व विधायक के एक परिचित के विरुद्ध एक शिकायत पत्र मिला था आरोपी परिचित से पूछताछ के लिए पुलिस टीम ने पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच कर उनसे सहयोग की अपेक्षा की थी। इस पूरे मामले को दूसरा रूप देना बिल्कुल गलत है। हालांकि मदन भैया ने अपने समर्थकों को मौके पर समझा-बुझाकर शांत कर दिया।

Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image