पूर्व विधायक मदन भैया के घर पहुंची पुलिस

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाजियाबाद:-ग्राम जावली लोनी के पूर्व विधायक के घर अचानक पुलिस पहुंच गई। जैसे ही पूर्व विधायक के समर्थकों को इस बारे में पता चला तो भारी संख्या में पूर्व विधायक के आवास पर समर्थक इकट्ठा होने लगे। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस विधायक के घर से लौट गई। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूर्व विधायक मदन भैया के एक परिचित के विरुद्ध एक शिकायत मिली थी आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस पूर्व विधायक से सहयोग के लिए उनके घर गई थी। जबकि पूर्व विधायक ने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। आपको बताते चलें सोमवार करीब 1:30 बजे लोनी व टीला मोड़ थाने से पुलिस की कई गाड़ियां ग्राम जावली में पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर पहुंची जिसके बाद पुलिस को देख कर वहां पर हड़कंप मच गया और मदन भैया के सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर एकत्र हो गए। पुलिस ने कुछ देर तक मदन भैया से बातचीत की और वापस लौट गए। वहीं सीओ लोनी अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि पूर्व विधायक के एक परिचित के विरुद्ध एक शिकायत पत्र मिला था आरोपी परिचित से पूछताछ के लिए पुलिस टीम ने पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच कर उनसे सहयोग की अपेक्षा की थी। इस पूरे मामले को दूसरा रूप देना बिल्कुल गलत है। हालांकि मदन भैया ने अपने समर्थकों को मौके पर समझा-बुझाकर शांत कर दिया।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image