पूर्व विधायक मदन भैया के घर पहुंची पुलिस

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाजियाबाद:-ग्राम जावली लोनी के पूर्व विधायक के घर अचानक पुलिस पहुंच गई। जैसे ही पूर्व विधायक के समर्थकों को इस बारे में पता चला तो भारी संख्या में पूर्व विधायक के आवास पर समर्थक इकट्ठा होने लगे। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस विधायक के घर से लौट गई। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूर्व विधायक मदन भैया के एक परिचित के विरुद्ध एक शिकायत मिली थी आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस पूर्व विधायक से सहयोग के लिए उनके घर गई थी। जबकि पूर्व विधायक ने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। आपको बताते चलें सोमवार करीब 1:30 बजे लोनी व टीला मोड़ थाने से पुलिस की कई गाड़ियां ग्राम जावली में पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर पहुंची जिसके बाद पुलिस को देख कर वहां पर हड़कंप मच गया और मदन भैया के सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर एकत्र हो गए। पुलिस ने कुछ देर तक मदन भैया से बातचीत की और वापस लौट गए। वहीं सीओ लोनी अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि पूर्व विधायक के एक परिचित के विरुद्ध एक शिकायत पत्र मिला था आरोपी परिचित से पूछताछ के लिए पुलिस टीम ने पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच कर उनसे सहयोग की अपेक्षा की थी। इस पूरे मामले को दूसरा रूप देना बिल्कुल गलत है। हालांकि मदन भैया ने अपने समर्थकों को मौके पर समझा-बुझाकर शांत कर दिया।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image