डाटला एक्सप्रेस संवाददाता "पंकज तोमर"
गाजियाबाद:- थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा रोड पर बाइक पर आए दो युवकों ने चैन स्नैचिंग की घटना अंजाम दिया है। स्नैचिंग की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
आपको बताते चलें की पीड़ित ने बताया कि जो चैन पीड़ित ने अपने गले में पहनी हुई थी वह 5 तोले की थी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं स्नैचर पहले तो काफी देर तक पीड़ित के पास खड़ा फोन पर बातें करते रहे और फिर मौका पाते ही पीड़ित के गले से चेन तोड़कर मौके से फरार हो गए। वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रही स्नैचरो को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।