डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
उत्तर प्रदेश:-आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ उपआबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जिला अधिकारी गाजियाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार चौधरी "आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1", टीoएसoह्यांकी "आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2", आशीष कुमार पांडे "आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4" गाजियाबाद एवं अरुण कुमार "आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6" की संयुक्त टीमों द्वारा थाना इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर मॉल में फ्लाइंग डच मैन रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध बार की सूचना पर छापेमारी के दौरान अवैध 256 बोतल बियर और शराब (किंगफिशर अल्ट्रा मेक्स की 56 बोतले, बीरा बियर की 32 बोतलें, बडवाइजर की 40 बोतलें, होगार्डन की 18 बोतले, हैनी केन की 38 बोतले, बीरा बीयर की 13 केन, कर्ल्स बर्ग की 7 केन,किंगफिशर अल्ट्रा लेजर की 12 बोतलें, कोरोना की 21 बोतलें, ब्रीज़र की 19 बोतलें एवं 9 बोतल विदेशी मदिरा, बकार्डी रम की 1 बोतल, ग्लैनलीविट की 1 बोतल, टीचर्स "50" की 1 बोतल, ओल्ड मोंक की 1 बोतल, हरमोसा वाइन की 1 बोतल, ग्लेन फिटिज की 1 बोतल , विलियम लोसेंस की 1 बोतल, अप्सल्यूट वोडका की 1 बोतल,जैक डैनिएल्स की 1 बोतल)की बरामदगी की गई। मौके से एक अभियुक्त जितेंद्र पुत्र पंजाब सिंह निवासी स्नापुर,पोस्ट भोजपुरा, थाना-सरेनी लालगंज, जिला-रायबरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।