यूपी, शराब पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हैं मुख्यमंत्री योगी

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता "पंकज तोमर" 

लखनऊ:-नई आबकारी नीति बनाने के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संकेत दिया कि वह राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हैं। बहरहाल, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के हित में सभी कदम उठाएगी। जानकारी के मुताबिक नई आबकारी नीति के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्रति व्‍यक्ति या एक घर में महज 6 लीटर शराब ही रखी जा सकेगी। अगर इससे अधिक मात्रा में शराब रखनी है तो आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा मुख्‍यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इस कदम से शराब की तस्‍करी पर रोक लगेगी और यह राज्‍य के हित में हैं। यह पूछे जाने पर कि क्‍या राज्‍य सरकार की उत्तर प्रदेश को शराब मुक्‍त बनाने की योजना है, जिसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि हम जबरन कुछ नहीं कर सकते लेकिन राज्‍य के हित के लिए जो भी उचित होगा हम वह कदम उठाएंगे। उल्‍लेखनीय है कि पड़ोसी राज्‍य बिहार और गुजरात में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है।

Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
न्यू शिव दुर्गा मंदिर समिति पसौंडा द्वारा विशाल काँवड़ शिविर का आयोजन:
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image