गाजियाबाद:-दिनांक 13/01/2021 को विजयनगर शिवपुरी के वार्ड संख्या 58 के पार्षद विकास खारी ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर अपने वार्ड की गलियों के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान मानवाधिकार युवा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री राकेश राय, पंडित अरुण शर्मा, अनिल शर्मा, लोकेश शर्मा, टिल्लू गुर्जर समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। यहां बताते चलें कि पार्षद विकास खारी द्वारा अपने क्षेत्र की साफ-सफाई और गलियों के पुनर्निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर चलवाया जा रहा है।