गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरी, 40 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने लिया संज्ञान

 


गाजियाबाद:-मुरादनगर कस्बे में रविवार की सुबह शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोग हादसे का शिकार हो गए। बारिश के चलते शमशान घाट की छत भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वही सूचना पाते ही मौके पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसोस जाहिर किया है साथ ही डीएम और एसएसपी को तेजी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और घायलों की मदद करने का आदेश दिया है। आपको बता दें की मुरादनगर में बंबामार्ग पर श्मशान घाट परिसर में एक हॉल की छत और दीवार गिर गई हैं जिसमें करीब 40 लोगों के दबे होने की सूचना है। मुरादनगर शमशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई है जिसमें 40 से अधिक लोगों की दबे होने की जानकारी दी जा रही है। यह सभी लोग कस्बे से अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने के लिए आए थे। बारिश तेज होने के कारण सभी लोग गैलरी में लेंटर वाली छत के नीचे खड़े हुए थे। तेज बारिश और हवा के कारण पिलर टूट गए और पूरा लेंटर भरभरा कर अंदर खड़े लोगों के ऊपर आ गिरा। लेंटर गिरते ही लोगों में भगदड़ मच गई। जो लोग चपेट में नहीं आए उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। वही मुरादनगर समेत आसपास के थानों से पुलिस मौके पर पहुंची है। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। गाजियाबाद एनडीआरफ को भी जिला प्रशासन की ओर से सूचना दे दी गई है। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक करीब 20 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। मौके पर भारी भीड़ जमा है। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भारी दिक्कत आ रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी मौके पर मौजूद है रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन कर रहे हैं।

Comments
Popular posts
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा 23 मार्च को ग़ाज़ियाबाद में होली मिलन एवं काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image