जा बेवफा कि...

तेरे बगैर सीने में बस दिल नहीं रहा ,


जा बेवफा कि मैं तेरे काबिल नहीं रहा ।


 


अश्कों ने मेरे घर को जमींदोज यूं किया ,


मैं रेत के भी आगे मुक़ाबिल नहीं रहा ।


 


करते थे रस्क मुझसे, तेरे वास्ते रकीब ;


जाते ही तेरे कोई भी कातिल नहीं रहा ।


 


पाया था तुझे पा के, जहां भर की दौलतें ,


खोया तुझे तो कुछ मुझे हासिल नहीं रहा ।


 


तुम खुश हो कितना तर्के-मरासिम को सोचकर ;


दुनियां में कोई इस तरह बे-दिल नहीं रहा ।


 


यूं दौरे-गमे-हादसे हर राह हैं बिखरे ,


लगता है अब कि कुछ कहीं मुश्किल नहीं रहा ।


 


क्या खूब फरेबों के साथ सिलसिला रहा ;


कस्ती ही रहा तेरा मैं साहिल नहीं रहा ।।



       सुनील पांडेय/जौनपुर (उ०प्र०)


8115405665


 


मायने— जमींदोज=मिट्टी में मिलना, रस्क=घृणा, रकीब=दुश्मन, तर्के-मरासिम=संबंध बिच्छेद ।


 


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image