चौकी तुलसी निकेतन पुलिस ने दो बाइक चोर किए गिरफ्तार


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने दो ऐसे बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि चौकी तुलसी निकेतन इंचार्ज शिवमंगल सिंह मय फोर्स के साथ भोपुरा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति जिनका नाम मिलन पुत्र राजू निवासी मकान नंबर 10 जवाहर नगर रोहटा रोड थाना टीपी नगर मेरठ, निशांत पूनिया पुत्र सुनील निवासी दलमपुर थाना रोटा जनपद मेरठ आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो यह लोग बिना रुके बाइक भगाने लगें। पुलिस ने इनका पीछा कर इन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि यह बाइक जिसे वह चला रहे थे चोरी की है। पुलिस को पूछताछ दौरान पता चला है जिस बाइक पर यह सवार हो घूम रहे थे उस बाइक का चोरी का मुकदमा थाने में पंजीकृत था जिसका नंबर UP-14-DR - 4912 जो कि हीरो की पैशन प्रो बाइक है कि कृष्णा विहार कुटी से चुराया गया था। वहीं पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।


विज्ञापन 



Comments